Friday, 12 October 2012

आप कहा खो गए भगवान .........

दुर्योधन महाभारत का युद्ध छोड़ के भागा
और कहा
अब "NO MORE KILLING"
तब लोगो ने उससे पूछा
भैया WHY THE SUDDEN CHANGE IN YOUR FEELING ? "
सकुनी बोला
अरे"DUDE " !
उसका कोई दोष नहीं .
"21st CENTURY "का उसे होश नहीं
वो तो है बेचारा किस्मत का मारा
खेल गया भगवान
"POLITICS "सतयुग में भी और
पूरी दुनिया से कहा
"YUPPIE " दुर्योधन हारा ,दुर्योधन हारा
सुन कर ये
दुर्योधन को नहीं रहा कोई होश
मिट गया उसका पूरा जोश
और टल्ली हो कर बन गया वो खरगोश
तब कायर बना शायर
और कुछ ऐसा कहा गया
जो आने वाली कुछ सदियों तक
मिसाल बन गया
"कृष्ण ने जब रण छोड़ा
तो रणछोड़ नाम मिला है "
ज़रा गौर फरमाईये
"कृष्ण ने जब रण छोड़ा
तो रणछोड़ नाम मिला है "
हर "CHALLENGE " से मेरा दिल भी
बड़े जिगर से खेला है
ज़रा देख लो मेरा सर
कैसे मेहनत से गीला है
ज़रा देख लो उस की ओर
कैसे थकान से पीला है 
फिर भी
मैं करू तो साला "CHARACTER "ढीला है
माँगा जब दुयोधन ने किसन से इंसाफ
हंस कर बोले भगवान
"पहले कर अपने मन को साफ "
बोला दुयोधन
"GOD TUSSI GREAT HO "
लेकिन एक "CHANCE "तो दो
चाहे कितना भी "LATE"  हो
ना जाने वो कौन सी मनहूस घड़ी थी जब
भगवान ने कहा "तथास्तु "
और दुर्योधन आया
"21st CENTURY " में
बनकर हमारा अस्तु
कहा "GOOD BYE " दुर्योधन ने
और वादा किया 
करेंगे भविष्य में आँखे चार
जब में बनकर आऊंगा
"21st CENTURY  " का भ्रष्टाचार
अब हुआ यूँ कि
दुर्योधन ने रखा
अपने वादे का मान
आ गया वो बेशरम
चलने अपनी बाकी चाल
भ्रष्टाचार खा रहा है भारत की "आम -बान -शान

लेकिन इन सब में आप कहा खो गए भगवान .........



"just so that this poem rhymes 
let me add a few useless lines 
"god -dog "conversation ends here 
save water ,drink beer :P