जागना और जगाना है ,भ्रष्टाचार मिटाना है
नहीं सहेंगे मनमानी अब शसक्त जन लोकपाल लाना है
जोश है जुनून है ,आगे बढ़ते जाना है
अन्ना है कृष्ण हमारे ,साथ उनका निभाना है
खामोश और बेपरवाह सरकार को यह बताना है
बदलना है सिस्टम देश का ,यह हिंदुस्तान हमारा है
आम जन की पुकार को बुलंद नारा बनाना है
देश की जनता को सरकार के कान बजाना है
महंगाई और भ्रष्टाचार से तंग हुआ जमाना है
चेतना है अब हमको ,वायरस भ्रष्टाचार का मिटाना है
सोया जमीर सरकार का ,हमें उसे जगाना है
जान भी न्योछावर कर दे पर अब खुद को नहीं ठगाना है
हार नहीं मानेंगे सबक सरकार को सिखाना है
जोश है दिलो में अब, मजबूत जन लोकपाल लाना ही है
:- राजू सीरवी (राठौड़)
नहीं सहेंगे मनमानी अब शसक्त जन लोकपाल लाना है
जोश है जुनून है ,आगे बढ़ते जाना है
अन्ना है कृष्ण हमारे ,साथ उनका निभाना है
खामोश और बेपरवाह सरकार को यह बताना है
बदलना है सिस्टम देश का ,यह हिंदुस्तान हमारा है
आम जन की पुकार को बुलंद नारा बनाना है
देश की जनता को सरकार के कान बजाना है
महंगाई और भ्रष्टाचार से तंग हुआ जमाना है
चेतना है अब हमको ,वायरस भ्रष्टाचार का मिटाना है
सोया जमीर सरकार का ,हमें उसे जगाना है
जान भी न्योछावर कर दे पर अब खुद को नहीं ठगाना है
हार नहीं मानेंगे सबक सरकार को सिखाना है
जोश है दिलो में अब, मजबूत जन लोकपाल लाना ही है
:- राजू सीरवी (राठौड़)
No comments:
Post a Comment