Tuesday, 24 January 2012

हौसला तो हो !

सच्चाई की बाते करते है
सच सुनने का हौसला तो हो
फ़तेह की  बाते करते है
पर लड़ने का हौसला तो हो
चट्टानों की बाते करते हैं
ज़ब्त करने का हौसला तो हो
दोस्ताने की बाते करते है
कुर्बान होने का हौसला तो हो
खुशियों की बाते करते है
ग़म सहने का हौसला तो हो
हुसूल की बाते करते है
कुछ खोने का हौसला तो हो
परवाज़ की बाते करते है
पर चलने का हौसला तो हो

No comments:

Post a Comment