Saturday, 13 August 2016

सामाजिक एकता पर चिंता

कई msg देखे,
एक शब्द " सामाजिक एकता " जो हर सामाजिक बहस में दोहराया जाता ।

यह नितांत सत्य है कि संगठन में ही शक्ति है । अकेला चना बाड़ नहीं फोड़ सकता ।

कुछ कहते समाज में एकता बनी हुई है ,कुछ कहते समाज बिखरा हुआ है ,

कई पहलु है एकता के , कुछ विषयो पर एक है तो कई विषयो पर अलग थलग ,
और यह सामान्यतः होता ही है, विचार भिन्न होते है ।

पर
*वाकई में समाज बिखरा हुआ है ?
* समाज के बिखरने का कारण ? (अगर है तो)
* क्या किया जाना चाहिए कि समाज की एकता मजबूत हो ?

1 comment:

  1. WinStar World Casino and Resort Tickets - JTM Hub
    Buy WinStar World Casino and Resort tickets at the 태백 출장안마 JTM StubHub Events Center on 경주 출장샵 Dec 9, 2021 at 10:00 pm. Find WinStar 이천 출장샵 World Casino and Resort venue concert Feb 남양주 출장마사지 10, 성남 출장샵 2022John Fogerty

    ReplyDelete