Wednesday, 19 October 2011

जिम्मेदारी


आप बचत को नज़रंदाज़ करके खुशहाल नहीं हो सकते !
आप  मजबूत को कमजोर करके ,कमजोर को मजबूत नहीं कर सकते !
आप  अमीरों को गरीब बनाकर गरीबो को आमिर नहीं बना सकते !
आप रोज़गार देने वालो को नुकसान पहुंचा कर रोज़गार लेने वालो की मदद नहीं कर सकते !
आप  इन्सान की आज़ादी छीन कर चरित्र और हिम्मत नहीं बढ़ सकते !
आप आपसी द्वेष को बढ़ावा देकर
भाईचारा नहीं बढ़ सकते !
आप अपनी चादर के बहार पैर पसारने के बाद अपनी मुस्किल से नहीं बच सकते !
उन कामो को करके जो लोग खुद कर सकते और
जो उन्हें करने ही चाहिए आप उनकी परमानेंट मदद नहीं कर सकते
::अब्राहम लिंकन ::

No comments:

Post a Comment