अगर आप सोचते है कि आप हार गए है
तो आप हार गए
अगर आप सोचते कि आप में हौसला नहीं है
तो सचमुच नहीं है
अगर आप जितना चाहते है
मगर सोचते कि जीत नहीं सकते
तो निश्चित है कि आप नहीं जीतेंगे
अगर आप सोचते है कि हार जायेंगे
तो आप हार चुके है
क्यों कि हम दुनिया में देखते है कि
सफलता कि शुरुआत इन्सान कि इच्छा से होती है
यह सब हमारी सोच पर निर्भर करता है
अगर आप सोचते है कि आप पिछड़ गए
तो आप पिछड़ गए
तरक्की करने के लिए आपको अपनी सोच ऊँची करनी होगी
कोई भी सफलता प्राप्त करने से पहले
आपको अपने प्रति विश्वास लाना होगा
जीवन कि लड़ाईयां हमेशा
सिर्फ तेज और मजबूत लोग ही नहीं जीतते बल्कि
आज नहीं तो कल जीतता वही है
जिसे यकीं है कि वह जीतेगा
No comments:
Post a Comment