आया त्यौहार दिवाली का
बच्चो की खुशहाली का
चिंटू कहता पापा से
मुझको PC लाना है
गुड्डी कहती मम्मी से
हमें सितार बजाना है
पापा बड़े अचम्भे में ही
यह मौसम कंगाली का
आया त्यौहार दिवाली का
बीबी कहती पति देव से
जब बोनुस तुम पायोगे
सबसे पहले है सुनहरा
ला मुझको पहनाओगे
पति देव तो मूक बने है
रूपया देना उधारी का
आया त्यौहार दिवाली का
सब की फरमाइश से तंग हुए है
चिंटू गुडिया के पापा जी
पत्नी तो सिर चढ़ कर बोले
कभी ना कहती आओ जी
अब भाग ना सकते पापा जी
जो ठेका लिया रखवाली का
आया त्यौहार दिवाली का
चिंटू कहता पापा से
मुझको PC लाना है
गुड्डी कहती मम्मी से
हमें सितार बजाना है
पापा बड़े अचम्भे में ही
यह मौसम कंगाली का
आया त्यौहार दिवाली का
बीबी कहती पति देव से
जब बोनुस तुम पायोगे
सबसे पहले है सुनहरा
ला मुझको पहनाओगे
पति देव तो मूक बने है
रूपया देना उधारी का
आया त्यौहार दिवाली का
सब की फरमाइश से तंग हुए है
चिंटू गुडिया के पापा जी
पत्नी तो सिर चढ़ कर बोले
कभी ना कहती आओ जी
अब भाग ना सकते पापा जी
जो ठेका लिया रखवाली का
आया त्यौहार दिवाली का
:-राजू सीरवी (राठौड़)
No comments:
Post a Comment