सफलता कोई रहस्य नहीं है ! यह केवल कुछ बुनियादी उसूलो को लगातार अमल में लाने का नतीजा होती है !
इसके विपरीत भी उतना ही सही -असफलता और कुछ नहीं , बल्कि कुछ गलतियों को लगातार दुहराने का नतीजा होती है !
यह बात आपको काफी सरल लगती है ,लेकिन हकीकत यही है कि ज्यादातर सच बड़े सरल होते है ! मैं यह नहीं कह रहा हूँ कि वे आसन होते है
लेकिन यह सच है कि वे सरल होते है !
सदा मुस्कुराना और सबको प्यार करना
गुणी जनों का सम्मान पाना
बच्चो के दिल में रहना
सच्चे आलोचकों से स्वीकृति पाना
झूठे दोस्तों कि दगाबाजी को सहना
खूबसूरती को सराहना
दूसरो में खूबियाँ तलाशना
किसी उम्मीद के बिना
दूसरो के लिए खुद को अर्पित करना
उत्साह के साथ हँसना और खेलना
और मस्ती भरे तराने गाना
इस बात का एहसास है कि
आपकी ज़िन्दगी ने किसी एक व्यक्ति का
जीवन आसन बनाया
यही सच्ची सफलता है !!
:-राजू सीरवी (राठौड़)
No comments:
Post a Comment