Saturday, 14 April 2012

पता नहीं इस देश में इतने लुटेरे कैसे पनप गए , जाहीर है अपना घर खुला रखोगे तो लुटेरे तो लौटेंगे ही ना ,
ईद देश में लोग हर किसी के बहकावे में जल्दी आ जाते है , चाहे नेता हो या पाखंडी ,
बिना सोचे समझे हर किसी पर विश्वास कर लेते है ,
अंधविश्वास पर तो कुछ नहीं कहूँ तो अच्छा , क्यूँ कि इस देश के लोग ""अंधविश्वास में ही विश्वास "" करते है
एक तरफ सरकार लोगो को लौटने में लगी वही दूसरी तरफ ऐसे ढोंगी बाबा जो अंधविश्वास का सहारा लेकर लोगो की जेब पर हमला करते है । 


कमाल है जिस तरह से यह ढ़ोगी कहता है कि लोगो पर कृपा होती है वो इसके जरिये होती है और उस कृपा का यह 2000 लेता है 

हर क्षेत्र में दलाली का धंधा बहुत फला फूला है , 

और अब भगवान से कृपा भी दलालो से लेनी पड़ती है 

निर्मल सिंह नरूला उर्फ निर्मल बाबा समागमों में अपने भक्तों के दुख दूर करने का दावा करते हैं. इस समागम में बाबा लोगों को चौंकाने वाले उपाय बताते हैं लेकिन निर्मल बाबा की इन बातों पर उठ रहे हैं सवाल. हर कोई जानना चाहता है निर्मल बाबा उर्फ निर्मल सिंह नरूला का पूरा सच.
लगभग सभी चैनलो पर इनके कार्यक्रम दिखाये जाते है , लोग टीवी पर इन कार्यक्रमों को देखकर ही ज्यादा आकर्षित होते है और जितना धोखा जनता के साथ यह ढ़ोगी करता है उसके बराबर के भागीदार चैनल वाले भी है ।

जो भी इनके कार्यक्रम में भाग लेने जाता है उनसे 2000 रुपये लिए जाते है , और फिर कहते है कि "हमने किसी से मांगा नहीं "
लोगो को बेवकूफ बना कर इस ढोंगी ने 240 करोड़ की कमाई कर ली (आंकड़े  इस ढोंगी ने खुद बताए )

बड़े अजीबो गरीब नुख्से बताता है यह ढ़ोगी बाबा ,

समोसा खाओ काम बनाओ
गोलगप्पे खाओ कल्याण होगा , इस गोलगप्पे के चक्कर में एक बच्चे का सचमुच में कल्याण हो गया , हेपोटाइटिस का शिकार बच्चा इस ढोंगी की पाखंडता के कारण मर गया , 
इस ढोंगी के शिकार क्रिकेट के नायक युवराज सिंह भी हुए थे वो तो अच्छा हुआ की डॉक्टर की राय से कैंसर का इलाज़ कराया वरना युवराज भी शायद इस ढोंगी के पाखंड की भेंट चाड जाते ॥ 

कमाल है किसी को बच्चा नहीं हुआ तो समोसे की चटनी से इलाज़ करते है ,
टाई वाले की दुकान में व्यापार कम है , इस ढोंगी ने कारण बताया कि खुद टाई नहीं पहनोगे तो व्यापार कैसे चलेगा ,
किसी कपड़े की दुकान वाले के व्यापार ना होने का कारण कि वो नंगा होकर दुकान चलता है ?
एक बहन जी को उपाय बताया कि घर में सीडी है तो उसको चलाये कल्याण होगा (हंसी आती है ऐसे उपायो पर )

खुद की फोटो और खुद की सीडी बेचकर व्यापार करता है , खुद को भगवान के बराबर मानता है , 

खुद पर भगवान की कृपा बताने वाला यह ढ़ोगी खुद न्याय के लिए अदालत की शरण में जाता है तो कैसी कृपा है भगवान की इस पाखंडी पर । 

लोगो से जो पैसा लिया जाता है उन पैसो पर बिना सोचे समझे अपना हक जाता देता है , कि यह तो मेरे पैसे है , इन पर मेरा हक है । 

अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाले इस तरह के कई विज्ञापन पहले भी कई न्यूज़ चैनलों पर प्रसारित किये जाते रहे हैं लेकिन आज से पहले कभी उन विज्ञापनों को टीआरपी में नहीं गिना गया, इससे तो यही ज़ाहिर होता है कि तीसरी आंख वाले बाबा जी के दरबार में पड़ने वाली लाखों रुपयों की बारिश की कुछ छींटे टैम के ऊपर भी पड़ी हैं जिसकी बदौलत बाबा जी रातों रात शोहरत बटोरने में कामयाब हो गये हैं, और अगर ये बात कहीं ना कहीं सच साबित होती है तो वाकई उन तमाम मीडियाकर्मियों के लिए सोचने का विषय है जो 20-20 हज़ार रुपये या फिर उससे भी कम मानदेय पर न्यूज़ चैनलों के तमाम स्पेशल प्रोग्राम बनाते हैं और उनके बदले की टीआरपी ले जाती है तीसरी आंख।

टीवी इंटरव्यू में इस पाखंडी ने कोई ऐसा जवाब नहीं दिया जिससे यह साबित हो सके कि वाकई में किसी का भला हुआ है 

हैरानी की बात तो ये है कि आखिर इस तरह की बकवास पर कोई इस कदर आंख मूंद कर भरोसा कैसे कर सकता है।

2 दिन से समाचार चैनलो पर इस पाखंडी के बारे में दिखाया जा रहा है , जाहीर है इसमे फेसबुक का काफी सहयोग रहा है , 

अपनी आंखो से अंधविश्वास की पट्टी को हटकर अपने आप को धोखे से बचाए , इन पाखंडियों के जाल से बचे । 
 अरे इतना तो सोचो कि हमारे भाग्य लिखने वाला भी हमारी किस्मत नहीं बदल सकता तो यह ढ़ोगी क्या बदलेंगे , अपने आप पर विश्वास रखो , भगवान के प्रति अपनी आस्था के साथ खिलवाड़ मत करो ।


No comments:

Post a Comment