Sunday, 8 April 2012

तुम्हारे पाँवो के नीचे कोई ज़मीन नहीं
कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं

मैं बेपनाह अँधेरे को सुबह कैसे कहूँ ,
मैं इन नज़ारो का अंधा तमाशबीन नहीं ।

तेरी जुबान है झूठी जम्हूरियत की तरह ,
तू एक जलील सी गाली बेहतरीन नहीं ।

No comments:

Post a Comment