जो कहना है कह भी दे
जज़्बातों को छुट्टी दे
घुट घुट कर मरने वालों को
जा जादू की झप्पी दे
अंदर बच्चा सोता
दस्तक हल्की हल्की दे
पहले ही दिल टूटा है
आजा तू भी गाली दे
मुझसे तुझको जो भी है
सारे शिकवे कह भी दे
दर पर भूखा आया है
पहले उसको रोटी दे
उदरत तो अच्छी पाली
अब लोगो का बाकी दे
दौलत मत दे बच्चे को
बस तू अच्छी बातें दे
जज़्बातों को छुट्टी दे
घुट घुट कर मरने वालों को
जा जादू की झप्पी दे
अंदर बच्चा सोता
दस्तक हल्की हल्की दे
पहले ही दिल टूटा है
आजा तू भी गाली दे
मुझसे तुझको जो भी है
सारे शिकवे कह भी दे
दर पर भूखा आया है
पहले उसको रोटी दे
उदरत तो अच्छी पाली
अब लोगो का बाकी दे
दौलत मत दे बच्चे को
बस तू अच्छी बातें दे
No comments:
Post a Comment