नमस्कार दोस्तो ! खबर "कुछ भी बोल ,पर पोल खोल " में आपका स्वागत है ।
दोस्तो आज जिस दौर से हिंदुस्तान गुजर रहा है शायद यह दौर आज़ादी या उससे पहले भी नहीं रहे होंगे । अंग्रेज़ जो यातना देते थे वो कुछ पल या कुछ दिन की हुई होगी पर यह हरामी सरकार जो आम जन को यतनाए दे रही है वो आज की पीढ़ी को ही नहीं देश की आने वाली पीढ़ियों को भी प्रभावित करती रहेगी ,अगर हम इसी तरह आंखे खोल कर भी अंधे बने रहे तो !
आज हर राजनीति दल चुनाव के दौर में एक दूसरे की टांग खिचने में लगा है , इसमे ना तो बीजेपी पीछे है न कांग्रेस , सब एक दूसरे पर कीचड़ उछल रहे है , सब एक दूसरे की गलतिया दोहरा रहे है । गलतिया दोहराने से बेहतर होगा स्वयं कुछ बेहतर करके दिखाये , मैंने पहले भी कहा कि किसी भी राजनीतिक दल कि सरकार बनती तो वो अपना कार्यकाल दूसरों की गलतिया निकालने में ही पूरा कर देते है और चुनाव नजदीक आते ही कुछ लल्लू पंजू काम शुरू करवा कर लोगो को बेवकूफ बना देते है । बेवकूफ बनाए भी क्यूँ नहीं ""जब जनता बेवकूफ बनाने तैयार है तो उनके बाप का क्या जाता ""
कांग्रेस की माँ (सोनिया गांधी ) ने अपने बेटो को इतना कंट्रोल में रखा कि जब तक चाबी न भरे तब तक खिलौना खेल न दिखाये ।
सोनिया ने कहा "कांग्रेस ही स्थिर सरकार देगी " वाकई सही कहा कांग्रेस स्थिर सरकार ही दे सकती कोई काम करने वाली नहीं , हजारो लाखो करोड़ो के घोटाले फिर भी सरकार कुछ बोलती नहीं । कारवाई के नाम पर एक - दो को जेल भेज कर वापस बाहर निकाल दिया जाता । निकाले भी क्यूँ नहीं उनकी रोज़ी रोटी का सवाल है ।
कांग्रेस की माँ ने कहा " पार्टी अवैध खनन को कतई समर्थन नहीं देगी "
वह सोनिया मम्मी बहुत खूब -
अवैध खनन का समर्थन नहीं तो क्या हुआ भ्रष्टाचार को समर्थन दिया देश को बर्बाद करने में हाथ बंटाया और तुम सब कांग्रेसियों को अवैध खनन की इजाजत दे दी जाएगी , आखिर तुम सब की माँ हूँ तो बेटो की जरूरत पूरी करना माँ का फर्ज़ होता है । वाह वाह [देशी पप्पा ,विदेशी मम्मी(इनके पाँव जो पड़ते है भारतीय लोग ) ]
सोनिया जी ने कहा - दिल्ली में सरकार का वार्षिक रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाता है , उसी तर्ज़ पर गोवा में भी सरकार की प्रगति सबके सामने लाई जाएगी
हा madam हमने देखा दिल्ली में क्या होता है और क्या प्रगति होती है , अवैध बंगले बनाए जाते वो भी सरकारी अफसरो से पूछ कर । दिल्ली में एक ईमानदार इंजीनियर के द्वारा गैर कानूनी काम का विरोध करने का फल हॉस्पिटल में जाकर मिला , और जब cm से इस बात का जिक्र हुआ तो शीला जी ने कहा " यह सब होता रहता है "
तो भईया कही आपके साथ भी ऐसा हो ना जाए जरा सोच संभाल कर ...
विरोधी दल पर हमला करते हुए सोनिया ने कहा - बीजेपी स्थिर सरकार नहीं दे सकती
भगवान करे ऐसा ही हो , उन्होने भी अगर स्थिर सरकार दे दी तो देश भी स्थिर ही रहेगा जैसे अभी है , देश पिछड़ा ही रह जाएगा अगर स्थिर सरकार आई तो , कोई काम करने वाला बंदा चाहिए देश को स्थिर रहने वाला बंदर नहीं नहीं ।
कहते कर्नाटक में बीजेपी सरकार क्या कर रही है
जवाब है हमारे पास - दूध का धुला कोई नहीं है कर्नाटक सरकार ब्लू फिल्मे देखती है :P और केंद्र सरकार ब्लैक फिल्म ,और मंच पर महिलाओ से छेड़छाड़ । काला धन जमा करना ,भ्रष्टाचार बढ़ाना और देश को गुमराह करना केंद्र सरकार की रग रग में बसा है ।
सोनिया ने कहा - कर्नाटक के लोग बीजेपी से तंग आ गए है
बिलकुल सही कहा सोनिया जी , तंग हो गए है कर्नाटक के लोग और उससे ज्यादा देश के लोग केंद्र सरकार से तंग आ गए जो हर महीने रसोई का बजट गड़बड़ कर रहे है ।
सोनिया ने कहा भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने वाले खुद भ्रष्टाचार में डूबे है
लाख रुपये की बात कही इटालियन चाची ने खुद कितने भ्रष्टाचार में डूबे वो भी जान लो सोनिया जी । आप की सरकार भ्रष्टाचार में इतनी गहरी डूब गई कि अब ऊपर आना भी नामुमकिन है ,
कांग्रेस भ्रष्टाचार फैलाने और देश को बर्बाद करने के लिए अपने घर परिवार तक को दांव पर लगा देते है , जैसे एक वैश्या अपनी मजबूरी के लिए अपनी इज्ज़त बेचती हो ।
सोनिया ने कहा - बीजेपी भरोसे लायक नहीं है
भरोसे लायक है कौन इस देश में , आजकल अपनों पर भरोसा नहीं तो गैरो पर कैसे होगा भरोसा ।
सोनिया ने कहा लोगो को रोजगार देगी
10 साल से सरकार तुम्हारी है ,10 साल में रोजगार नहीं दे सके अब क्या खाक देंगे ॥
गोवा वासियो सोच समझ कर चुनना अपना नेता वरना 5 साल तक रोने के सिवा कुछ नहीं होगा
दोस्तो आज जिस दौर से हिंदुस्तान गुजर रहा है शायद यह दौर आज़ादी या उससे पहले भी नहीं रहे होंगे । अंग्रेज़ जो यातना देते थे वो कुछ पल या कुछ दिन की हुई होगी पर यह हरामी सरकार जो आम जन को यतनाए दे रही है वो आज की पीढ़ी को ही नहीं देश की आने वाली पीढ़ियों को भी प्रभावित करती रहेगी ,अगर हम इसी तरह आंखे खोल कर भी अंधे बने रहे तो !
आज हर राजनीति दल चुनाव के दौर में एक दूसरे की टांग खिचने में लगा है , इसमे ना तो बीजेपी पीछे है न कांग्रेस , सब एक दूसरे पर कीचड़ उछल रहे है , सब एक दूसरे की गलतिया दोहरा रहे है । गलतिया दोहराने से बेहतर होगा स्वयं कुछ बेहतर करके दिखाये , मैंने पहले भी कहा कि किसी भी राजनीतिक दल कि सरकार बनती तो वो अपना कार्यकाल दूसरों की गलतिया निकालने में ही पूरा कर देते है और चुनाव नजदीक आते ही कुछ लल्लू पंजू काम शुरू करवा कर लोगो को बेवकूफ बना देते है । बेवकूफ बनाए भी क्यूँ नहीं ""जब जनता बेवकूफ बनाने तैयार है तो उनके बाप का क्या जाता ""
कांग्रेस की माँ (सोनिया गांधी ) ने अपने बेटो को इतना कंट्रोल में रखा कि जब तक चाबी न भरे तब तक खिलौना खेल न दिखाये ।
सोनिया ने कहा "कांग्रेस ही स्थिर सरकार देगी " वाकई सही कहा कांग्रेस स्थिर सरकार ही दे सकती कोई काम करने वाली नहीं , हजारो लाखो करोड़ो के घोटाले फिर भी सरकार कुछ बोलती नहीं । कारवाई के नाम पर एक - दो को जेल भेज कर वापस बाहर निकाल दिया जाता । निकाले भी क्यूँ नहीं उनकी रोज़ी रोटी का सवाल है ।
कांग्रेस की माँ ने कहा " पार्टी अवैध खनन को कतई समर्थन नहीं देगी "
वह सोनिया मम्मी बहुत खूब -
अवैध खनन का समर्थन नहीं तो क्या हुआ भ्रष्टाचार को समर्थन दिया देश को बर्बाद करने में हाथ बंटाया और तुम सब कांग्रेसियों को अवैध खनन की इजाजत दे दी जाएगी , आखिर तुम सब की माँ हूँ तो बेटो की जरूरत पूरी करना माँ का फर्ज़ होता है । वाह वाह [देशी पप्पा ,विदेशी मम्मी(इनके पाँव जो पड़ते है भारतीय लोग ) ]
सोनिया जी ने कहा - दिल्ली में सरकार का वार्षिक रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाता है , उसी तर्ज़ पर गोवा में भी सरकार की प्रगति सबके सामने लाई जाएगी
हा madam हमने देखा दिल्ली में क्या होता है और क्या प्रगति होती है , अवैध बंगले बनाए जाते वो भी सरकारी अफसरो से पूछ कर । दिल्ली में एक ईमानदार इंजीनियर के द्वारा गैर कानूनी काम का विरोध करने का फल हॉस्पिटल में जाकर मिला , और जब cm से इस बात का जिक्र हुआ तो शीला जी ने कहा " यह सब होता रहता है "
तो भईया कही आपके साथ भी ऐसा हो ना जाए जरा सोच संभाल कर ...
विरोधी दल पर हमला करते हुए सोनिया ने कहा - बीजेपी स्थिर सरकार नहीं दे सकती
भगवान करे ऐसा ही हो , उन्होने भी अगर स्थिर सरकार दे दी तो देश भी स्थिर ही रहेगा जैसे अभी है , देश पिछड़ा ही रह जाएगा अगर स्थिर सरकार आई तो , कोई काम करने वाला बंदा चाहिए देश को स्थिर रहने वाला बंदर नहीं नहीं ।
कहते कर्नाटक में बीजेपी सरकार क्या कर रही है
जवाब है हमारे पास - दूध का धुला कोई नहीं है कर्नाटक सरकार ब्लू फिल्मे देखती है :P और केंद्र सरकार ब्लैक फिल्म ,और मंच पर महिलाओ से छेड़छाड़ । काला धन जमा करना ,भ्रष्टाचार बढ़ाना और देश को गुमराह करना केंद्र सरकार की रग रग में बसा है ।
सोनिया ने कहा - कर्नाटक के लोग बीजेपी से तंग आ गए है
बिलकुल सही कहा सोनिया जी , तंग हो गए है कर्नाटक के लोग और उससे ज्यादा देश के लोग केंद्र सरकार से तंग आ गए जो हर महीने रसोई का बजट गड़बड़ कर रहे है ।
सोनिया ने कहा भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने वाले खुद भ्रष्टाचार में डूबे है
लाख रुपये की बात कही इटालियन चाची ने खुद कितने भ्रष्टाचार में डूबे वो भी जान लो सोनिया जी । आप की सरकार भ्रष्टाचार में इतनी गहरी डूब गई कि अब ऊपर आना भी नामुमकिन है ,
कांग्रेस भ्रष्टाचार फैलाने और देश को बर्बाद करने के लिए अपने घर परिवार तक को दांव पर लगा देते है , जैसे एक वैश्या अपनी मजबूरी के लिए अपनी इज्ज़त बेचती हो ।
सोनिया ने कहा - बीजेपी भरोसे लायक नहीं है
भरोसे लायक है कौन इस देश में , आजकल अपनों पर भरोसा नहीं तो गैरो पर कैसे होगा भरोसा ।
सोनिया ने कहा लोगो को रोजगार देगी
10 साल से सरकार तुम्हारी है ,10 साल में रोजगार नहीं दे सके अब क्या खाक देंगे ॥
गोवा वासियो सोच समझ कर चुनना अपना नेता वरना 5 साल तक रोने के सिवा कुछ नहीं होगा
No comments:
Post a Comment