Wednesday, 29 February 2012

नमस्कार दोस्तो ! खबर "कुछ भी बोल ,पर पोल खोल " में आपका स्वागत है ।
अरविंद केजरीवाल ने कहा सांसद लूटेरे ,हत्यारे और बलात्कारी है , इस पर कुछ नेताओ ने कहा " यह संसद का अपमान है ।
मंत्री लाखो करोड़ो के घोटाले करते वो अपमान नहीं ?
किसी दलित लड़की का बलात्कार किसी राजनीतिक का नजदीकी करता वो अपमान नहीं
मंत्री गुंडागर्दी करते , लोगो का शोषण करते , वो अपमान नहीं
मंत्री ने शिक्षक को थप्पड़ मारा , वो अपराध नहीं
मंत्रियों ने अवैध खनन किया , वो अपराध नहीं

सरकार इसे संसद का अपमान नहीं कहेगी , जवाब होगा जांच चल रही है ।

किसी ने कहा अन्ना टीम सिर्फ गाली गलोच करना जानती है
और आप सांसद और मंत्री गुंडागर्दी , हत्या ,बलात्कार , भ्रष्टाचार , आम जन का शोषण करना जानते है ।
मंत्री जी ने कहा " अन्ना टीम ने जनता का अपमान किया जिसने इन सांसदो को चुन कर भेजा है ।

मंत्रीजी लोगो की गलती यही है कि ऐसे हरामी लोगो को जनप्रतिनिधि चुना है ,पैसो के लालच और एक दारू कि बोतल के लिए भ्रष्टाचारी , बेईमान और अपराधियों को यहा भेजा , वही चंद रुपये और दारू की बोतल आज जनता का शोषण कर रही है ।

मंत्री जी ने कहा केजरीवाल ने संसद और लोकतन्त्र का अपमान किया ।
मंत्री जी अपमान उसका होता जिसका कोई मान हो , संसद तो तब ही अपमानित हो गई जब भ्रष्टाचारी और अपराधी इस पवित्र संविधान के मंदिर में दाखिल हुए , और आप किस लोकतंत्र की बात कर रहे है , लोकतन्त्र नाम की कोई चीज़ रही ही नहीं तो अपमान काहेका !

अब तो सिर्फ मनमर्ज़ी तंत्र रह गया है , जब चाहा जिन चीज़ों के दाम बढ़ाओ , लोगो को बेवकूफ बनाओ , मनमर्ज़ी से खुद की जेब भरने के लिए टैक्स बढ़ाओ , कोई नहीं माने तो गोली खिलाओ , जनता को लूटो ,
यह सब इस सरकार की मर्ज़ी से होता तो कहा है लोकतन्त्र ????????

No comments:

Post a Comment