Thursday, 22 March 2012


यह खबर 15 फरवरी को भी लिखी थी पर किसी ने कोई प्रतिक्रीया नहीं दी आज जब टीवी चैनलो पर यह दिखाया जा रहा तो सबकी नींद खुली । 

देश के प्रधानमंत्री ने कोयला विभाग अपने अधीन रख कर देश का ही नहीं शायद दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला किया है , देश के लोगो को गुमराह पर गुमराह किया जा रहा धोखे पर धोखा । 
कोयले में हाथ दाल कर मुह काला कर लिया पर यह मानने को ही तैयार नहीं देश के प्रधान मंत्री 
गूंगे बहरे हो गए है देश के प्रधान मंत्री ....... इस महाघोटाले पर चुप्पी साध कर बैठ गए जैसे महात्मा गांधी का गूंगा बंदर बैठा हो 

अब कांग्रेसी चमचो कि पुंगी बंद हो गई क्यूँ कि रिपोर्ट के मुताबिक जब अवैध कोयला खनन के आदेश दिये गए तब कोयला विभाग प्रधानमंत्री के पास था ,

तो अब कांग्रेसी यह कहने लगे कि नीलामी करते तो बोझ सीधा आम जन पर पड़ता 
और फिर यह भी कहते कि हमने कोई घोटाला किया ही नहीं ॥ 

मुझे समझ में नहीं आता कि अगर सरकार कोयला खनन की नीलामी करती तो आम जन को क्या नुकसान होता । 
हाँ नुकसान तो होता पर आम जन का नहीं बल्कि इटालियन मम्मी (कांग्रेस की मम्मी सोनिया ) का जिनको घुस नहीं मिलती ,और उनके पालतू लोगो को नुकसान जरूर होता ॥ अब आप ही देख लो एक विदेशी मेम भारत में 45000 करोड़ की मालकिन बन गई और देश को चला रही अपने इशारो पर । 

हे प्रभु क्या होगा इस देश का 

इस भ्रष्टाचारी सरकार के साथ साथ देश के दिग्गज व्यवसायी भी इस देश से गद्दारी करने पर तुले है ...
किस पर भरोसा करे किसको देश की कमान सोपे ? 

सरकार तो आम जनता ने ही बनाई यह विश्वास करके कि लोगो का भला करेगी , 

अब यह हमारा खून ही नहीं हड्डियों का भी चूरमा बना कर खा रही है ,

पर अब यह हम आम जन के हाथ में नहीं रहा कि इस सरकार को उखाड़ फेके ....लोकतन्त्र के रखवाले बना कर भेजते पर लोकतन्त्र को इटली में बेच कर यह लोग लोभतंत्र चला रहे है । 

सरकार ने एक काम बहुत नेक किया कि देश के सारे गरीबो को अमीरों कि श्रेणी में ल खड़ा किया जबकि उनके पास न घर है न तन पर कपड़े 2 जून कि रोटी के लिए दर दर भटकता पर उसे अमीर बना दिया । 

जो भी भ्रष्टाचारी का बेटा यह पोस्ट पढ़ रहा क्या तुमको जरा भी शर्म नहीं महसूस होगी कि तुम चोर के बेटे कहलाओगे , भ्रष्टाचारी का बेटा कहा जाएगा , लोगो कि बददुआ बड़ी खराब होती है बच कर रहना ॥ 

इसलिए सब से निवेदन है कि अगर आपको पता है कि आपके माता पिता ने काही घुस ली है तो आप उनको रोके और अपने आप को चोर का बेटा या भ्रष्टाचारी का बेटा होने से बचाए  

No comments:

Post a Comment