Thursday, 8 March 2012


चुनाव खत्म हो गए , और इसी बीच सरकार को अपनी गलतियों का खामियाजा भी भुगतना पड़ा । पर इतना सब होने के बावजूद सरकार कुछ समझने को तैयार नहीं । और अब सरकार समझने वालों में नहीं रही क्यूँ कि उनको पता चल गया कि 2014 चुनाव में कांग्रेस का आना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है तो सरकार ने फिर से जनता को लूटने का मन बना लिया है । पेट्रोल 5 रुपये तक महंगा करने की घोषणा जल्द ही करने वाली है है सरकार । कांग्रेस के समर्थको को तो कुछ नहीं मिलेगा पर सरकार के मंत्री और नेताओ ने जरूर 7 पीढ़ी तक का इंतजाम कर दिया है । ऐसे में भला क्या आम जन होली का जश्न मनाएगा । 

यहा पढे :-

कोई खेल रहा है रंग, कोई मचा रहा हुड़दंग
मँहगाई ने हर चेहरे का उड़ा दिया है रंग

रंग-बिरंगी होली ऐसी प्रायः सब रंगीन बने
अबीर-गुलाल छोड़ कुछ हाथों में देखो संगीन तने
खुशियाली संग कहीं कहीं पर शुरू भूख से जंग
कोई खेल रहा है रंग, कोई मचा रहा हुड़दंग
मँहगाई ने हर चेहरे का उड़ा दिया है रंग

प्रेम-रंग से अधिक आजकल रंग-चुनावी दिखते
धरती लाल हुई इस कारण काले रंग से लिखते
भाषण देकर बदल रहे वो गिरगिट जैसा रंग
कोई खेल रहा है रंग, कोई मचा रहा हुड़दंग
मँहगाई ने हर चेहरे का उड़ा दिया है रंग

सतरंगी आशाओं के संग सजनी आस लगाये
मन में होली का उमंग ले साजन प्यास बुझाये
ना आने पर रंग भंग है सुमन हुआ बदरंग
कोई खेल रहा है रंग, कोई मचा रहा हुड़दंग
मँहगाई ने हर चेहरे का उड़ा दिया है रंग


No comments:

Post a Comment