मधुर आवाज़ तेरी लगे कोयल से भी प्यारी
जब तू मुस्कुराए तो खिल जाए कालिया सारी
तुझसे ही है हर खुशी ,तू ही है दुनिया हमारी
कभी खेले माँ संग कभी पापा की प्यारी
खेलना है चाचा संग भी ,कब आएगी मेरी बारी
जब इठलाकर तू करे वॉकर की सवारी
मानो मौसम ने कर ली खुशियों की तैयारी
अठखेलियाँ करती तू , मुस्कान है सबसे न्यारी
सूर्य से तेज प्रकाश तेरा , चाँद की रोशनी भी तेरे समक्ष हारी ॥ :)
मेरी प्यारी भतीजी "पवित्रा राठौड़ "
No comments:
Post a Comment