Tuesday, 15 November 2011

::धनवान::

अक्सर लोग पैसे वालो को धनवान कहते है , पर क्या वाकई में वो धनवान है , क्या दुनिया की हर खुसी उनके पास है |
धनवान वह नहीं ,जिसके पास बहुत सारी धन दौलत हो , बल्कि वह जिसके पास अपने जन्मदाता( माता पिता ) की सेवा करने का समय हो | जिसके पास दुनिया भर की दौलत हो पर जन्मदाता से २ टूक बतियाने के लिए वक़्त न हो वह दुनिया का सबसे बड़ा बदनसीब इन्सान होगा | जो रोजाना लाखो करोड़ों में खेलता हो वह भी धनवान नहीं , बल्कि धनवान वह है जो बच्चो के संग बच्चो जैसा व्यवहार रखकर खेलता  हो | धनवान वह नहीं ,जो आलिशान बंगले में मुलायम गद्दों पर पर सोता है ,बल्कि वह है ,जिसे रात सोने के लिए नींद की गोली और सुबह जागने के लिए अलार्म की जरुरत नहीं पड़ती है |
जो संतुष्ट है ,वही धनवान है | जिसका परिवार सुशील और बच्चे आज्ञाकारी हो वह धनवान है | जो सेहतमंद है वह आमिर है | जो अक्लमंद है वही सही मायनो में सुखी और धनवान  है |
:- राजू सीरवी (राठौड़)

No comments:

Post a Comment