राजनीति बहुत बड़ा जंजाल है
हर नेता की जेब में भरा बहुत सा माल है
महंगाई ने किया जनता का बुरा हाल है
महंगाई के इस दौर में सबके पिचक रहे गाल है
योजनाओ के उपहार में मंत्री मालामाल है
महीने भर की योजना को लगता पूरा साल है
अनपढ़ नेता के सामने अफसर करते सलाम है
मंत्रियो के चमचे भी करते कदम ताल है
नहीं इसमें मिलते किसी के सुर और ताल है
कोई भी न समझ पाया किसकी टेढ़ी चाल है
गुनाहगारो के हाथ में तलवार और ढाल है
जो मांगे इंसाफ उसकी उतरती खाल है
बात जब बिगड़ जाये तो प्रेस कांफ्रेंस का हाल है
जानते है सब नुक्से कि कौनसी चलनी चाल है
कभी CWG तो कभी 2G करता निहाल है
धन दौलत कि खातिर बिछाते नित नया जाल है
अब इस राजनितिक अखाड़े से जनता हुई बेहाल
बंद करो यह खेल घिनोना ,वरन देश में आयेगा बड़ा भूचाल ||
:- राजू सीरवी (राठौड़)
apne kavita likha kamaal hai
ReplyDeletethank u madam ..
ReplyDeletemadam plz ur email id
ReplyDelete