महंगाई बढ़ रही बेलगाम है
यह बात नेताओ के लिए आम है
सरकार को नहीं कोई और काम है
बढ़ाते रहते हर वस्तुओ के दाम है
शहरों में बढ़ रहा वाहनों का जाम है
लालच की इस दुनिया में देशभक्ति हो रही गुमनाम है
देश को लुटाने में नेता लगे तमाम है
लूटकर जनता को फिरते चारो धाम है
जो लूटे देश को उसका बड़ा नाम है
भ्रष्टाचार के कारण देश हो रहा बदनाम है
जनता की जुबान पर पता नहीं क्यूँ लगाम है
इस लगाम की वजह से चारो तरफ मचा कोहराम है
जागे नहीं हम अगर वक़्त रहते तो
फिर से देश को होना अंग्रेजो के गुलाम है
:-राजू सीरवी (राठौड़)
यह बात नेताओ के लिए आम है
सरकार को नहीं कोई और काम है
बढ़ाते रहते हर वस्तुओ के दाम है
शहरों में बढ़ रहा वाहनों का जाम है
लालच की इस दुनिया में देशभक्ति हो रही गुमनाम है
देश को लुटाने में नेता लगे तमाम है
लूटकर जनता को फिरते चारो धाम है
जो लूटे देश को उसका बड़ा नाम है
भ्रष्टाचार के कारण देश हो रहा बदनाम है
जनता की जुबान पर पता नहीं क्यूँ लगाम है
इस लगाम की वजह से चारो तरफ मचा कोहराम है
जागे नहीं हम अगर वक़्त रहते तो
फिर से देश को होना अंग्रेजो के गुलाम है
:-राजू सीरवी (राठौड़)
No comments:
Post a Comment