यह दुनिया है बड़ी मतवाली
यहाँ सूरत किसी की गोरी तो किसी की है काली
एक हाथ से कोई भी ना बजा सकता है ताली
बात ना कभी ख़त्म होती दिए बिना गाली
छप्पन भोग से सजी रहती हर नेता की थाली
जरुरत पड़ने पर चला लेता करंसी भी जाली
गरीब की जेब रहती है हमेशा खाली
महंगाई के दौर में हर आम नागरिक की हालत हुई माली
सरकार अब ऐसी है चल चलने वाली
कि बिना उसके इशारे हिले ना पता ना डाली
रहे हर सुख संपदा नहीं तो डांटे घरवाली
कोहराम मच जाये जे पत्नी की बात टाली
रहे श्रंगार अधुरा नारी का जे ना लगावे लाली
ससुराल रहे अधुरा जे ना हो कोई साली
मजनू ने कहा लैला से तुम ही हो मेरे दिल में बसने वाली
लैला ने जवाब दिया नहीं है मेरे दिल में जगह खाली
अगर चाहते हो ज़िन्दगी में हर वक़्त खुशहाली
तो गुनगुनाते रहो भजन और कव्वाली
खाली हाथ आये थे जाना भी है हाथ खाली
कहो भाई कैसी लगी यह दुनिया मतवाली ||
:-राजू सीरवी (राठौड़)
यहाँ सूरत किसी की गोरी तो किसी की है काली
एक हाथ से कोई भी ना बजा सकता है ताली
बात ना कभी ख़त्म होती दिए बिना गाली
छप्पन भोग से सजी रहती हर नेता की थाली
जरुरत पड़ने पर चला लेता करंसी भी जाली
गरीब की जेब रहती है हमेशा खाली
महंगाई के दौर में हर आम नागरिक की हालत हुई माली
सरकार अब ऐसी है चल चलने वाली
कि बिना उसके इशारे हिले ना पता ना डाली
रहे हर सुख संपदा नहीं तो डांटे घरवाली
कोहराम मच जाये जे पत्नी की बात टाली
रहे श्रंगार अधुरा नारी का जे ना लगावे लाली
ससुराल रहे अधुरा जे ना हो कोई साली
मजनू ने कहा लैला से तुम ही हो मेरे दिल में बसने वाली
लैला ने जवाब दिया नहीं है मेरे दिल में जगह खाली
अगर चाहते हो ज़िन्दगी में हर वक़्त खुशहाली
तो गुनगुनाते रहो भजन और कव्वाली
खाली हाथ आये थे जाना भी है हाथ खाली
कहो भाई कैसी लगी यह दुनिया मतवाली ||
:-राजू सीरवी (राठौड़)
No comments:
Post a Comment