::जीतने वाला बनाम हारने वाला::
- जीतने वाला हमेशा समाधान का हिस्सा होता है !
- हारने वाला हमेशा समस्या का हिस्सा होता है !
- जीतने वाले के पास हमेशा कोई न कोई कार्यक्रम होता है !
- हारने वाले के पास हमेशा कोई न कोई बहाना होता है !
- जितने वाला कहता है "मैं आपके लिए यह काम कर देता हूँ "!
- हारने वाला कहता है " यह मेरा काम नहीं है "!
- जीतने वाले के पास हर समस्या का कोई न कोई हल होता है !
- हारने वाले के पास समस्या है हर समाधान के लिए !
- जीतने वाला कहता है " मुश्किल होने के बावजूद यह काम किया जा सकता है !
- हारने वाला कहता है "इस काम को किया जा सकता पर यह बहुत मुश्किल है !
- कोई गलती करने पर जीतने वाला कहता है "मैं गलत था "!
- हारने वाले से कोई गलती होती है तो वह कहता है "इसमें मेरी कोई गलती नहीं थी "!
- जीतने वाला वचनबद्ध होता है !
- हारने वाला खोखले वादे करते है !
- जीतने वालो की आँखों में कामयाबी के सपने होते है !
- हारने वाले के पास खोखली योजनाए होती है !
- जीतने वाला कहता है "मुझे कुछ करना है "!
- हारने वाला कहता है "कुछ होना चाहिए "!
- जीतने वाला टीम का हिस्सा होता है !
- हारने वाला टीम के हिस्से करता है !
- जीतने वाला लाभ को देखता है !
- हारने वाला तकलीफ को देखता है !
- जीतने वाला संभावनाओ को देखता है !
- हारने वाला समस्याओ को देखता है !
- जीतने वाला "सभी की जीत "के सिद्धांत में विश्वास करता है !
- हारने वाला मानता है कि जीतने के लिए किसी को हराना जरुरी है !
- जीतने वाला आने वाले कलाल को देखता है !
- हारने वाला बीते कल को देखता है !
- जीतने वाला स्थिर स्वाभाव वाले तापस्थायी जैसा होता है !
- हारने वाला तापमापी जैसा होता है !
- जीतने वाला सोच कर बोलता है !
- हारने वाला बोल कर सोचता है !
- जीतने वाला विनम्र शब्दों में कड़े तर्क पेश करता है !
- हारने वाला कड़े शब्दों में कमजोर तर्क पेश करता है !
- जीतने वाला बुनियादी मूल्यों पर मजबूती से टिका रहता है पर छोटी मोटी चीजों पर समझौता कर लेता है !
- हारने वाला छोटी छोटी बातो पर अड़ जाता है ,लेकिन मूल्यों पर समझौता कर लेता है !
- जीतने वाला दूसरो कि भावनाओ को महसूस करने में विश्वास करता है , वह मानता है कि "दूसरो के साथ वैसा नहीं करना चाहिए ,जैसे व्यवहार की उम्मीद हम दूसरो से अपने लिए नहीं करते ! उससे पहले ही तुम वह काम उसके साथ कर दो !
- जीतने वाला काम को अंजाम देता है !
- हारने वाला काम होने का इंतजार करता है !
- जीतने वाला जीतने की योजना बनाते है , और तैयारी करते है !तैयारी ही मूल मन्त्र है !
:-राजू सीरवी (राठौड़)
No comments:
Post a Comment