Tuesday, 1 November 2011

::एक सेर मक्खन::

एक ग्वाला एक बेकारी वाले को रोजाना एक सेर मक्खन बेचा करता था | एक दिन बेकारी वाले ने यह परखने के लिए कि मक्खन एक सेर है या नहीं ,उसे तौला और पाया कि मक्खन कम था | इस बात से वह गुस्सा ह गया और ग्वाले को अदालत में ले गया | जज ने ग्वाले से पूछा "तुमने तौलने में किस बाट का उपयोग किया था "| ग्वाले ने जवाब दिया " हुजूर मैं अज्ञानी हूँ | मेरे पास तौलने के लिए कोई सही बाट नहीं है | लेकिन मेरे पास एक तराजू है |
जज ने पूछा " तो तुम मक्खन को कैसे तौलते हो ? ग्वाले ने जवाब दिया " इसने (बेकारी वाला ) मक्खन तो मुझसे अब खरीदना शुरू किया , मैं तो बहुत पहले से इससे एक सेर ब्रेड खरीद रहा हूँ | रोज़ सुबह जब मैं बेकारी वाले से ब्रेड लता हूँ तो मैं ब्रेड को बाट बना कर बराबर का मक्खन तोल देता हूँ | अगर इसमे किसी का दोष है तो वह है बेकारी वाले का |
ज़िन्दगी में हमें वही वापस मिलता है जो हम दूसरो को देते है | जब हम भी कोई काम करे तो खुद से यह सवाल पूछें - मुझे जो पैसा मिलता  है ,क्या मैं उसके बराबर कि मेहनत भी कर रहा हूँ या नहीं | ईमानदारी और बेईमानी एक आदत बन जाती है कुछ लोग बेईमानी कि प्रेक्टिस करते है ,और चहरे पर जरा सा भी संकोच ले बिना झूठ बोल सकते है | ऐसे लोग भी जो इतना झूठ बोलते कि सच क्या है यह भी भूल जाते है | मगर वह खुद को ही धोखा देते है |
ईमानदारी तहबीज़ से पेश की जा सकती है | कुछ लोग निर्दयी ढंग से इमानदार होने पर गर्व महसूस करते है | ऐसा लगता है कि उन्हें ईमानदारी के बजे उस निर्दयिता से ज्यादा आनंद आता है | ईमानदारी बरतने में शब्दों के चुनाव और व्यवहार कि महत्वपूर्ण भूमिका होती है |
:- राजू सीरवी (राठौड़)

2 comments:

  1. wow hkm sahi kah rahe ho .
    dunia aajkal jhut ka sath deti hai hkm sachai to nam matr ki hi rah gayi hai.
    r aaj kal sach bolne wale ke sath insaaf hi kaha hota hai.
    mene khud feel kiya hai hkm.
    ab thak kar me khud sachai ka sath chod raha hu.

    ReplyDelete
  2. इसी से मिलती कहानी दीवान साहब अक्सर कहते है-एक सेठ से किसान नमक ले जाता उससे घी तोलकर देता। ईमान सिखाने की कहानी बहूत अच्छी है

    ReplyDelete