Thursday 24 September 2015

Growing Society, imperfect edge

Growing Society, imperfect edge
Helllo Brothers Sisters Elders and Younger’s ….
Apologize that I could not make my presence among you for quite a long. There were few personal reasons but I was keenly reading all your views on various social discussion platforms. There were good discussions around topics of various social interests and liked the way people put across their views except for few ignorable scenarios. I am quite happy with the fact that we start using technology as our mean of communication and at least start uttering out words to express our opinions which is first vital steps towards “need for change”. Surprisingly few of our brothers have good thinking and expressive capabilities and we all welcome you to be a part “The revolutionary ideology”.
[(WELCOME YOU ALL)]
Yes, we all know there are few intrinsic issues due to which our society currently is losing edge. Let me put across few of the issues here. I apologize that I could not present this to you in Hindi however please try to understand and take help from young generation if required. Thanks for your cooperation.
As mentioned in one of my previous article, majority of our brothers have sound financial background and society as a whole has NIL unemployment rate. That’s where we are strong enough and much advance from majority of social classes across country but considering all there are multiple issues which are real hindrance for us to build our society an “Ideal Society”. Here are the key points –
1. Education – Education is first and principal vital element for any human being which will take him to a stage of self realization and this is the stage where a person can judge things on various grounds and is capable in taking decisions by critical and matured thinking. Education does not always mean and relate to job; in current scenario it is as important as water for livelihood and a way to diversify over selves in various other untouched sectors such as manufacturing and services.
I would urge again to all my brothers that they send their son or “Daughter” for study and do not stop them just because you do not have staff to assist you in shop. Of course a 10th standard student can do calculations what you need for your business but definitely he will not be able to grow after a certain level. Let them finish graduation or post graduation and better to get in your son line of study which he wants rather forcing him into business. Business can be used as last option as always.
Women education standard in our society is not up to mark as most of us end their schooling just after 10th or 12th and reason most people do so is because they are fearful if they will spoil parent’s image by marring in other cast or they will run away with boy they choose with. We do have graduated and post graduated girls in our society however in-lows family will not give any importance to education and not allow them to pursue their dreams. My brothers, education is not at all a reason for any girl or boy to go away from family. The problem lies within our family. I strongly recommend you to give valuable time to your child, listen to them and create an environment of openness where they can express themselves, make them feel that there cannot be any other family or person who could care of them like you. I trust they will never run away with anyone else.
2. Conventional business – Looking at the standard of education and financial background, we moved big leap forward in business however the type of business we all have is conventional (Kirana, Electric, electronic, hardware, Pawn broker, garments, Jewellery and few other) and can be set up by any tom dick and harry now a day. Our kind of business is a “Middleman’s Business” where we do trading and make profit by selling goods mostly over the counter and therefore the competition in these lines of businesses is huge. Moreover big business houses also start expending their businesses has made competition much agonizing.
In these scenarios we are lacking edge due to inability to move over selves into apart from conventional business and there are major factors such as lack of education and entrepreneurship skills are contributing into this. We hardly see people in the manufacturing and service sectors because manufacturing sector require technical as well entrepreneurial skills and service sector require education which we merely don’t have. If we take a look at Jain community, they were kind of successive into their business and have moved into one business to another over the period of time due to which they were able to survive even in demanding situation in the market. Today we see “Jains” as most diversified business community and that is precisely our Seervi Society is lacking at currently. The need of the hour is that we start thinking at the other non-conventional businesses (Manufacturing and service sectors) using our entrepreneurial skills and keep our selves moving from one business to other meeting requirement of the changing time and need. Many of us start feeling heat already and know that earning has been declined significantly and businesses now are not the way they used to be 5-10 years before. I assure, in coming few years we are going to face the severe competition and it may be worth to say that many of us may not even be able to earn our livelihood with conventional businesses. We should work upon building our future generation to lead our businesses in professional manner and again education and freedom to choose what they want to do can make a huge difference. I would put full stop on this thought by saying…..Lets diversify over selves as soon as possible!!!!
3. Isolation from Motherland – “मारवाड मै की कोनी भाई, उठे रेता तो आज भूखा ही मरता.....” - This condemnation made me sad and I was too surprised to hear that people from our society has such gibberish thinking regarding our Motherland. Do you people have such rubbish thinking towards your Mother, not right?? Then how can you have such feeling towards Motherland. Do you think all your ancestors died due to hunger????? It was the land where all our ancestors had worked to earn their livelihood. It is a land of our ancestors which they kept for us as legacy, our acknowledgment and culture belong to this land and moreover we should feel pride as it filled us with a hardworking character. We should always praise our heritage whatever it is. Yes we may have all facilities with us here but real king like feeling comes only in our Motherland.
Please make our next generation aware of our Motherland, customs, language and civilization and make them also feel that they are from the land of braves. I have had a review of many of our families and people who are staying away more than 15 years from Rajasthan, their kids don’t know their far relatives and land of their ancestors. They speak regional language while communicating within family. I fear that we may lose our identity and existence as a society in coming years as majority of our young generation is staying away from the Motherland for a considerable time by now.
Yes we migrated ourselves to earn money and that’s well enough but one should always have proud feeling for our Motherland. There are few geographical reasons our Motherland had not flourished to provide us the basic platform to do business but now is what I feel right time to give back something to our Motherland. As we are now financially sound, we should always look for the opportunities to starting business in Rajasthan so that locals are benefited and a development cycle is created. Just think if southern states can be so developed, why Rajasthan can’t, considering we people are hard worker more capable in terms of managing money. Let’s start investing for betterment of our motherland. Let’s create a cycle of reverse migration!!!
“Rig Veda” says – “A person, who is respectful towards his land, civilization and language, attains greatness and he acquires all the happiness of life. His deeds should be such that makes the motherland, the culture and language proud.”
4. Non functional supreme body – This is a widely known problem as our supreme governing body “Akhil Bhartiya Seervi Mahasabha (ABSM)” is so passive that its existence is not felt on the member of society at all. Mahasabha neither have any plan which are carried out widely and nor there is root level planning to tackle various social problems.
Note that we expect Mahasabha to be a top governing and functional body who not only keep track of the activities at state level but also offer a platform for various sub-level members from different “Badhers” to put across views and take part in the planning activities. Members of this body should be selected by general elections and there should be a definite time frame to re-elect members. All fund collections at various social levels should only be carried with a circular from ABSM and this need to be monitored keenly to ensure all fund collections are under notice of the ABSM and are utilized properly. Also we expect ABSM to carry out social benefit plans for poor students as well upliftment of the poor families in our society. There is urgent need to concentrate on the infrastructure to provide accommodation for the student in various Tire 1 and 2 cities in order to foster higher & professional education as well for the student who are preparing for competitive exams for various civil and administrative posts under state and central government rank.
5. Crab mentality- We people are good for our own but when comes to deal with others and matter of social & public interest, we start pulling down each other’s and this has been observed widely in all age and social groups. We act too selfish and possesses short-sighted thinking that runs along the lines of “if I can't have it, neither can you.”
I have seen an example when people nominate members in the badher’s working committee. People show excessive lust to be in the powerful position even though they do not have kind of leadership and managerial skills and knowing that they will not be able to part time to serve the position in future. These people will somehow try to eliminate opponent’s effective member by pulling him down trying by hook or by crook methodology (Money, fight, nepotism etc.). People who create fake ID’s of girls on the social media are also having same mentality and they try to spoil image of other just because of minute misunderstandings.
I have a straight view on this topic…Please do not pull anyone down when we taking decision of social interest. Yes you might have different views and that is good that you have views, but that has to be expressed explicitly and you should try to convenience people to be agreed by your views. By doing this you will not only avoid contention, but also open up yourself to people to woo them to bring them into your favor and this is the right way to put yourself across. One the second point of fake ID’s on social media, this shows how poor thinker and mean minded we are. People comes on social media and write/post comments which are highly offensive and they do not even know that this has reached to the number of audiences where this should not have been. Making fake ID on social media and using it to show someone down and spoil image is a king of criminal act and above this a matter of consideration on humanitarian ground. You don’t know but this spoil image as society as whole. You might be aware of the saying “Sling mud at somebody” but in this case it is going to hit you back. Please act as responsible citizen and be with socialistic credo to contribute towards making ideal society.
6. Inefficient Social communication channel – Society is seriously lacking an effective and independent communication channel which can talk about the planning’s and progress on the topic of the social concern. We are using social networking sites as the platform to express our opinion and exchange ideas which is good but there is need for the organized communication network in order to reach wide across the country. There are magazines such as “Seervi Sandesh” and “Chet Bande” which are widely known but they are somehow not able to achieve the propinquity and these magazines are known only to communicate only basic information whereas we basically need magazines who gives room to progressive thoughts and who work independently.
7. Intoxication – Most worrisome social problem and the worry is doubled due to the fact that young generation is involved in it. I need not to write much on this as most of the people knows the disadvantages of this and only advice is that please do not keep this habit and support the people who is campaigning to make a drug and intoxication free society.
Of course there are few other issues however I have concentrated only on internal issues. Will write on the other issues in upcoming articles. Hope you all will put across your feedback on this. And it’s a request to all, please take part in the all social debates. Big Thanks to you all!!!!
Rajendra Seervi –
Tata Consultancy Services,
Spencer Plaza,
Chennai, 600002

Tuesday 22 September 2015

भटकते युवाओं का दोष किसको ?

युवा किसी भी समाज के कर्णधार हैं, वे उसके भावी निर्माता हैं। चाहे वह नेता या शासक के रूप में हों , चाहे डॉक्टर, इन्जीनियर, वैज्ञानिक, साहित्यकार व कलाकार के रूप में हों। इन सभी रूपों में उनके ऊपर अपनी सभ्यता, संस्कृति, कला एवम् ज्ञान की परम्पराओं को मानवीय संवेदनाओं के साथ आगे ले जाने का गहरा दायित्व होता है। पर इसके विपरीत अगर वही युवा वर्ग उन परम्परागत विरासतों का वाहक बनने से इनकार कर दे तो निश्चिततः किसी भी राष्ट्र का भविष्य खतरे में पड़ सकता है।

युवा शब्द अपने आप में ही उर्जा और आन्दोलन का प्रतीक है। युवा को किसी राष्ट्र की नीव तो नहीं कहा जा सकता पर यह वह दीवार अवश्य है जिस पर राष्ट्र की भावी छतों को सम्हालने का दायित्व है। जब तक यह ऊर्जा और आन्दोलन सकारात्मक रूप में है तब तक तो ठीक है, पर ज्यों ही इसका नकारात्मक रूप में इस्तेमाल होने लगता है वह विध्वंसात्मक बन जाती है। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर किन कारणों से युवा उर्जा का सकारात्मक इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है? वस्तुतः इसके पीछे जहाँ एक ओर अपनी संस्कृति और जीवन मूल्यों से दूर हटना है, वहीं दूसरी तरफ हमारी शिक्षा व्यवस्था का भी दोष है। इन सब के बीच आज का युवा अपने को असुरक्षित महसूस करता है, फलस्वरूप वह शार्टकट तरीकों से लम्बी दूरी की दौड़ लगाना चाहता है। जीवन के सारे मूल्यों के उपर उसे ‘अर्थ‘ भारी नजर आता है।

फिल्मी परदे और अपराध की दुनिया के नायकों की भांति वह रातों-रात उस शोहरत और मंजिल को पा लेना चाहता है, जो सिर्फ एक मृगण्तृष्णा है। ऐसे में एक तो उम्र का दोष, उस पर व्यवस्था की विसंगतियाँ, सार्वजनिक जीवन में आदर्श नेतृत्व का अभाव एवम् नैतिक मूल्यों का अवमूल्यन ये सारी बातें मिलकर युवाओं को कुण्ठाग्रस्त एवम् भटकाव की ओर ले जाती हैं, नतीजन-अपराध, शोषण, अशिक्षा, बेरोजगारी एवम् भ्रष्टाचार जैसी समस्याएँ जन्म लेती हैं।

भारतीय संस्कृति ने समग्र विश्व को धर्म, कर्म, त्याग, ज्ञान, सदाचार और मानवता की भावना सिखाई है। सामाजिक मूल्यों के रक्षार्थ वर्णाश्रम व्यवस्था, संयुक्त परिवार, पुरूषार्थ एवम् गुरूकुल प्रणाली की नींव रखी। भारतीय संस्कृति की एक अन्य विशेषता समन्वय व सौहार्द्र रहा है, जबकि अन्य संस्कृतियाँ आत्म केन्द्रित रही हैं। इसी कारण भारतीय दर्शन आत्मदर्शन के साथ-साथ परमात्मा दर्शन का भी पर्मार्थता कराता हैं।

औद्योगीकरण, नगरीकरण और अन्ततः पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव ने भारतीय संस्कृति पर काफी प्रभाव डाला। निश्चिततः इन सबका असर युवा वर्ग पर भी पड़ा है। आर्थिक उदारीकरण और भूमण्डलीकरण के बाद तो युवा वर्ग के विचार-व्यवहार में काफी तेजी से परिवर्तन आया है।
बाजारी लाभ की अन्धी दौड़ और उपभोक्तावादी विचारधारा के अन्धानुकरण ने उसे ईर्ष्या, प्रतिस्पर्धा और शार्टकट के गर्त में धकेल दिया। कभी विद्या, श्रम, चरित्रबल और व्यवहारिकता को सफलता के मानदण्ड माना जाता था पर आज सफलता की परिभाषा ही बदल गयी है।

आज का युवा अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों से परे सिर्फ आर्थिक उत्तरदायित्वों की ही चिन्ता करता है। युवाओं को प्रभावित करने में फिल्मी दुनिया और विज्ञापनों का काफी बड़ा हाथ रहा है पर इनके सकारात्मक तत्वों की बजाय नकारात्मक तत्वों ने ही युवाओं को ज्यादा प्रभावित किया है।

शिक्षा एक व्यवसाय नहीं ,संस्कार है, पर जब हम आज की शिक्षा व्यवस्था देखते है तो यह व्यवसाय ही ज्यादा ही नजर आती है। युवा वर्ग स्कूल व काॅलेजों के माध्यम से ही दुनिया को देखने की नजर पाता है,
पर
शिक्षा में सामाजिक और नैतिक मूल्यों का अभाव होने के कारण वह न तो उपयोगी प्रतीत होती है व न ही युवा वर्ग इसमें कोई खास रूचि लेता है। अतः शिक्षा मात्र डिग्री प्राप्त करने का गोरखधंधा बन कर रह गयी है। पहले शिक्षा के प्रसार को सरस्वती की पूजा समझा जाता था, फिर जीवन मूल्य, फिर किताबी और अन्ततः इसका सीधा सरोकार मात्र रोजगार से जुड़ गया है। ऐसे में शिक्षा की व्यवहारिक उपयोगिता पर प्रश्नचिन्ह लगने लगा है। शिक्षा संस्थानों में प्रवेश का उद्देश्य डिग्री लेकर अहम् सन्तुष्टि तक रह गया है ।
शिक्षा में सामाजिक और नैतिक मूल्यों के अभाव ने युवाओं को नैतिक मूल्यों के सरेआम उल्लंघन की ओर अग्रसर किया है, मसलन-मादक द्रव्यों व धूम्रपान की आदतें, यौन-शुचिता का अभाव, काॅलेज को विद्या स्थल की बजाय फैशन ग्राउण्ड की शरणस्थली बना दिया है। दुर्भाग्य से आज के गुरूजन भी प्रभावी रूप में सामाजिक और नैतिक मूल्यों को स्थापित करने में असफल रहे हैं।

आज के युवा को सबसे ज्यादा राजनीति ने प्रभावित किया है पर राजनीति भी आज पदों की दौड़ तक ही सीमित रह गयी है। राजनीति के शीर्ष पर बैठे नेताओं ने युवाओं का उपयोग सिर्फ मोहरों के रूप में किया। विचारधारा के अनुयायियों की बजाय व्यक्ति की चापलूसी को महत्ता दी गयी।
अवसरवाद की राजनीति ने युवाओं को हिंसा भड़काने, हड़ताल व प्रदर्शनों में आगे करके उनकी भावनाओं को भड़काने और स्वंय सत्ता पर काबिज होकर युवा पीढ़ी को गुमराह किया है।

आदर्श नेतृत्व ही युवाओं को सही दिशा दिखा सकता है, पर जब नेतृत्व ही भ्रष्ट हो तो युवाओं का क्या? किसी दौर में युवाओं के आदर्श गाँधी, विवेकानन्द, आजाद जैसे लोग या उनके आसपास के सफल व्यक्ति, वैज्ञानिक और शिक्षक रहे।
पर
आज के युवाओं के आदर्श वही हैं, जो शार्टकट के माध्यम से ऊँचाइयों पर पहुँच जाते हैं। फिल्मी अभिनेता, अभिनेत्रियाँ, विश्व-सुन्दरियाँ, भ्रष्ट अधिकारी, अपराध जगत के डाॅन, उद्योगपति और राजनीतिज्ञ लोग उनके आदर्श बन गये है।
कभी विवेकानन्द जैसे व्यक्तित्व ने युवा कर्मठता का ज्ञान दिया तो सन् 1977 में लोकनायक के आहृान पर सारे देश के युवा एक होकर सड़को पर निकल आये पर आज वही युवा अपनी आन्तरिक शक्ति को भूलकर चन्द लोगों के हाथों का खिलौना बन गये है
आज का युवा संक्रमण काल से गुजर रहा है। वह अपने बलबूते आगे तो बढ़ना चाहता है, पर परिस्थितियाँ और समाज उसका साथ नहीं देते। चाहे वह राजनीति हो, शिक्षा हो, उच्च नेतृत्व हो- हर किसी ने उसे सुखद जीवन के सब्ज-बाग दिखाये और फिर उसको भँवर में छोड़ दिया।
ऐसे में पीढ़ियों के बीच जनरेशन गैप भी बढ़ा है। समाज की कथनी-करनी में भी जमीन आसमान का अन्तर है। एक तरफ वह सभी को डिग्रीधारी देखना चाहता है, पर धन की लालसा ऐसी कि शिक्षा से ज्यादा महत्त्व पैसे को दिया जाता ।
पद की लालसा जैसी चीजों ने युवा हृदय को झकझोर दिया है। जब वह देखता है कि योग्यता और ईमानदारी से कार्य सम्भव नहीं, तो कुण्ठाग्रस्त होकर गलत रास्तों पर चल पड़ता है। निश्चिततः ऐसे में ही समाज के दुश्मन उनकी भावनाओं को भड़काकर व्यवस्था के विरूद्ध विद्रोह के लिए प्रेरित करते है।

इसमें कोई शक नहीं कि युवा वर्ग ही भावी समाज की आधारशिला रखता है, पर दुःख तब होता है जब समाज युवाओं में भटकाव हेतु युवाओं को ही दोषी ठहराता है। क्या समाज की युवाओं के प्रति कोई जिम्मेदारी नहीं? जिम्मेदार पदों पर बैठे व्यक्ति जब सार्वजनिक जीवन में नैतिक मूल्यों का सरेआम क्षरण करते नजर आते हैं, तो फिर युवाओं को ही दोष क्यों?

युवाओं ने आरम्भ से ही इस समाज व देश के आन्दोलनों में रचनात्मक भूमिका निभाई है- चाहे वह समाजिक, शैक्षणिक, राजनैतिक या सांस्कृतिक हो। लेकिन आज युवा आन्दोलनों के पीछे किन्हीं सार्थक उद्देश्यों का अभाव दिखता है। युवा आज उद्देश्यहीनता और दिशाहीनता से ग्रस्त है, ऐसे में कोई शक नहीं कि यदि समय रहते युवा वर्ग को उचित दिशा नहीं मिली तो समाज का अहित होने एवम् अव्यवस्था फैलने की सम्भावना से इन्कार नहीं किया जा सकता।
युवा व्यवहार मूलतः एक शैक्षणिक, सामाजिक, संरचनात्मक और मूल्यपरक समस्या है जिसके लिए राजनैतिक, सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक सभी कारक जिम्मेदार हैं। ऐसे में समाज के अन्य वर्गों को भी जिम्मेदारियों का अहसास होना चाहिए, सिर्फ युवाओं को दोष देने से कुछ नहीं होगा, क्योंकि सवाल सिर्फ युवा शक्ति के भटकाव का नहीं है, वरन् अपनी संस्कृति, सभ्यता, मूल्यों, कला एवम् ज्ञान की परम्पराओं को भावी पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रखने का भी है। युवाओं को भी ध्यान देना होगा कि कहीं उनका उपयोग सिर्फ मोहरों के रूप में न किया जाय।

Thursday 3 September 2015

इंटरनेट क्रांति का कदम भारत की ओर ...संभव

इंटरनेट के ग्लोबल गवर्नेंस में भारत ने बड़ी भूमिका निभाने का दावा पेश किया है। भारत ने अमेरिका से कहा है कि वह यहां एक 'रूट सर्वर' लगाए।
दुनिया में ऐसे केवल 13 सर्वर हैं। इसमें से 10 अमेरिका में, दो यूरोप और एक जापान में है। भारतीय अधिकारियों ने ईटी को बताया कि अमेरिका ने भारत के अनुरोध पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।
रूट सर्वर इंटरनेट का आधार माना जाता है। ये रीडेबल होस्ट नेम को आईपी ऐड्रेस में ट्रांसलेट करता है, जिससे यूजर को सही पोर्टल लिंक मिलता है। रूट सर्वर्स के मिरर सर्वर्स भी होते हैं। ऐसे छह मिरर सर्वर भारत में हैं। इंटरनेट ऐड्रेस में बदलाव होने पर वह रूट सर्वर में खुद ब खुद अपडेट हो जाता है। किसी भी सर्वर पर हुआ बदलाव ऑटोमैटिकली दूसरे रूट सर्वर्स पर अपडेट हो जाता है।
सीनियर अधिकारियों ने ईटी को बताया कि भारत ने दो सप्ताह पहले इंडो-अमेरिका साइबर डायलॉग के दौरान यह अनुरोध किया था। अभी अमेरिका में 10 में से अधिकतर रूट सर्वर नासा, मिलिट्री रिसर्च लैब्स और यूनिवर्सिटीज में हैं।
अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका ने भारत से कहा कि वह इस संबंध में इंटरनेट कॉरपोरेशन फॉर एसाइंड नेम्स एंड नंबर्स के साथ बातचीत शुरू करे। हालांकि उसने यह भी कहा कि ऐसा निर्णय तभी संभव हो सकता है, जब 14वां रूट सर्वर लगाने का कदम उठाया जाए। दूसरी ओर, भारत का मानना है कि 13 में से किसी एक सर्वर को रीलोकेट करना भी भारत की लोकतांत्रिक साख पर बड़े भरोसे का प्रतीक होगा। अभी इंडिया में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा इंटरनेट यूज बेस है।
अधिकारियों ने बताया कि रूट सर्वर से इंटरनेट गवर्नेंस के ढांचे में भारत का दबदबा बढ़ेगा और देश में तकनीकी क्षेत्र में बड़ी प्रगति होगी।
अमेरिकी अधिकारियों के साथ मीटिंग में भारत ने यह मुद्दा भी उठाया कि उसके अनुरोधों पर वॉट्सऐप और फेसबुक जैसी अमेरिकी इंटरनेट कंपनियां तेजी से कदम नहीं उठाती हैं। इस संबंध में खासतौर से मुजफ्फरनगर दंगों का हवाला दिया गया, जहां वॉट्सऐप के जरिए एक भड़काऊ यूट्यूब वीडियो वायरल हो गया था। इससे कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर स्थिति बन गई थी। भारतीय सिक्योरिटी एजेंसियों ने शिकायत की थी कि वॉट्सऐप के मैनेजरों से सहयोग न मिलने के कारण वे उस वीडियो को ब्लॉक नहीं कर सकीं।
अमेरिका ने इस मुद्दे पर ध्यान देने की बात तो कही, लेकिन प्राइवेट कंपनियों से अपनी बात मनवाने में दिक्कतों का हवाला भी दे डाला।
:-NBT

Wednesday 2 September 2015

हड़ताल ! ... मकसद क्या ?



हड़ताल .... STRIKE

अपने हक़ के लिए ...या... अपनी बात मनवाने के लिए ...

क्या अपना हक़ पाने के लिए यही एकमात्र उपाय है ?
हड़ताल...... सरकारी नीतियों का विरोध करना ।

वैसे हड़ताल की परिभाषा क्या है सही मायने में और होता क्या है ...
वैसे आज के दौर की हड़ताल ...

चंद सामाजिक या राजनितिक ठेकेदारों द्वारा मामूली भीड़ जुटा कर रोड पर चिल्लाते रहना,
और
जनता के द्वारा जनता को परेशान करना मात्र हड़ताल है ।

किसका भला होता ? क्या भला होता ?

उसी सन्दर्भ में

किसका नुकसान होता ? कितना नुकसान होता ?

हड़तालियों का मोटो
भला किसी का हो या ना हो मगर नुकसान करो ताकि कुछ निजी स्वार्थ पूरा हो जाए ।
कुछ लोग निम्न स्तर के राजनितिक दल्ले जो अपना राजनितिक ग्राउंड बनाने के लिए दिखावे के लीडर बनते है बिन विवेक के लोगो के ।
चंद लोगो द्वारा आर्गनाइज्ड हड़ताल में कुछ लफंगे लोगो की भीड़ होती है ... वास्तव में आम जन कोई नहीं .... सिवाय भाड़े के टट्टुओं के ...

चंद लोगो का हड़ताल से मकसद सिर्फ Blackmailing है ... सत्ता पक्ष से कुछ मांग तांग कर जेबे भर कर चले जाते और भीड़ को खोटे सिक्को से बहला देते ।

हड़ताल सदियों से होती आई है ... तब अथाह जनसमूह होता था समस्य सबकी हुआ करती थी सब साथ में हमला करते थे । तब जाँत-पाँत के आधार पर हड़ताल नहीं हुआ करती थी ... वाकई में समस्याओं के समाधान के लिए ना कि Blackmailing

कुछ दिनों से हार्दिक पटेल जो cheap publicity के लिए भीड़ जुटा रहा है (हालाँकि भीड़ जुटाने का काम हार्दिक को चेहरा बना कर राजनीति करने वाले करते है)

यही नज़ारा आज की ट्रेड यूनियन की हड़ताल में देखा ...चंद लोग बारी बारी से फ़ोटो खिचवा रहे थे ...

छलावा हो रहा जनता के साथ मगर जनता भी मुर्ख ख़ुशी से छलावे को स्वीकार कर रही ।

और आज मजदुर यूनियन की हड़ताल
क्या मिलता इनको हड़ताल करने से ...सिर्फ जनता परेशान होती है ।
हाँ हड़ताल तब सफल होती जब सम्पूर्ण आम जन एक साथ हो

5 लाख की आबादी में 300 जने हड़ताल करते ... यानि 499700 लोगो को किसी से कोई शिकायत नहीं पर सिर्फ 300 लोगो को हो रही है ... उन 300 के 3 लीडर होते है जो Blackmailing का धंधा (हड़ताल) करते है ... कुछ ठूस ठास कर दोपहर तक भीड़ तितर बितर हो जाती ...

ऐसे लोगो के लिए किसानों की मौत या कुछ अनर्थ होना मसाले से कम नहीं ... ये लोग ऐसे मौको को भुनाने में लगे रहते है ।

पर यह निश्चित है कि इन ठेकेदारों की पीड़ित लोगो के प्रति कोई हमदर्दी रहती ।

यहाँ पर भी लोगो को " स्वविवेक " से सोचना होगा ।
कि किन लोगो के क्या मकसद से हम किन के समर्थन में उतरे है ... पर दुर्भाग्य .... भेड़ बकरिये की तरह चल पड़ते किसी राजनितिक गड़रिये के पीछे ।

आज देश की करीब आधी आबादी गरीबी रेखा से निचे (वजह गन्दी राजनीति और पॉलिटिशियन के निजी स्वार्थो के कारण)
इस आबादी की दशा और दिशा "ठेकेदार" करते है

फिर भले धर्म के ठेकेदार हो
सामाजिक ठेकेदार हो
या राजनितिक ठेकेदार

जनता सब जानती भी है ... मगर स्वाभिमान को गहरी नींद सुला दिया ।

आम जन हो सकता एक - जब हो स्वविवेक
जय हिन्द ।।  

Tuesday 1 September 2015

POK मोदी के सुशासन का मुरीद

पाकिस्तान से आजाद होना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इसकी सबसे बड़ी वजह मोदी की नीति है, जिसके चलते वहां के लोग उनके मुरीद हो गए हैं।
अपने पांच दिन के कश्मीर दौरे से लौटे मौलाना दहलवी ने कहा कि कश्मीर में पीएम मोदी ने जिस तरह से बाढ़ पीडितों की मदद की वह तारीफ के काबिल है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब कश्मीर डूब रहा था उस वक्त भारतीय फौज उनके लिए देवदूत बनकर सामने आई और लोगों काे हर संभव मदद दी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का बेहतर प्रशासन और जम्मू कश्मीर के प्रति उनका नजरिया दोनों ही दूसरों से बेहतर हैं।
मौलाना ने कहा कि मोदी की सुशासन देने की अपील का पीओके में जबरदस्त स्वागत किया गया है। यही वजह है कि वह पाकिस्तान से नाता तोड़कर भारत में शामिल होना चाहते हैं। उन्होंने पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि वह लगातार हिमालय के क्षेत्र को अपनी कलोनी के तौर पर बताता आया है। लेकिन अब पीओके के लोग इसको मानने के लिए तैयार नहीं है। प्रेस वार्ता के दौराना उन्होंने कश्मीर के अलगाववादी नेताओं पर भी जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि उनका वहां कोई वजूद नहीं है और उनकी राजनीतिक जमीन खत्म हो चुकी है।
साभार:- भास्कर 

"फांसी " के कानून को फांसी ..

फांसी .... मौत ..... एक भयानक दृश्य उभरता आँखों के सामने ... सहमे से महसूस करते ।।
वैसे अन्य देशों के मुकाबले भारत के कानून बहुत लचीले है ..किसी को फायदा मिलता है .. बहुत लोग फायदा उठाते है । कानून की मार के कोड़े गरीब पर पड़ते तब चमड़ी उधड़ती है और अमीर पर पड़े तब सिर्फ "मार्क" छपते है ..

देश का युथ भी गज़ब है ... कहते कानून बनते ही तोड़ने के लिए ...
सही है ... अनुशासन की भावना दिल में होनी चाहिए ... कानून का डर कुछ हद तक अनुशासन मेंटेन कर सकता बाकि कानून की हवा हार्दिक पटेल जैसे युवा शौक शौक में निकाल देते है ।

खैर विषय ज्यादा लंबा ना खीचते हुए ...
लॉ कमीशन ने "फांसी " की सजा आतंकवादियों व देशद्रोहियों के लिए होनी चाहिए ।
सही निर्णय पर घरेलु क्रूर अपराधियों को भी बख्सा नहीं जाना चाहिए ।
सबके अपने अपने नज़रिये है ....

मौत की सजा नया प्रावधान नहीं है ... युगों से चल रही एक न्यायिक प्रक्रिया है ...
जैसा अपराध वैसी सजा का प्रावधान सही है ।

फांसी की सजा से भी क्रूर सजाएँ हुआ करती थी ... पर बीते हुए कल से आज बहुत बेहतर है ...
एक हिसाब से फांसी की सजा को मानवीयता के नाते बंद करना सही है पर तब मानवीयता कहाँ जाती जब अपराधी न घिनोने कृत्य  किये थे ?

सीमा पर कोई आतंकवादी जिन्दा पकड़ा जाता है , पूछताछ होती है ... मानवीयता के नाम पर वकील कोर्ट में उसकी पैरवी करता है और जज द्वारा सजा का ऐलान होता है
मुल्जिम को उम्र कैद की सजा दी जाती है ...

चलो चेप्टर क्लोज .... क्योकि इसके उपरांत कोई सजा भी तो नहीं ...
क्या करेगा अपराधी .... जेल में रहेगा ताउम्र ...
क्या गम ..... आतंकी बना क्योकि गरीब था ,,, खाने के लाले पड़ रहे थे ... सोचा जो भी काम है पेट की खातिर करना ही पड़ेगा ....
 भूख मिटाने के लिए जब सब रास्ते बंद हो जाते (स्वविवेक खो दिया )तब इंसान नरभक्षी भी बन सकता है ।

क्या फर्क पड़ा ? क्या असर हुआ ?
जो पेट की खातिर आतंकी बना उसको ताउम्र जेल में रखा जायेगा ,पौष्टिक खाना मिलेगा ,सरल काम करेगा, सुकून की नींद सोयेगा ... क्योकि इससे बुरा उस आतंकी के साथ हो ही नहीं सकता भले उसने खुद के साथ हुए बुरे ऐ कई गुना बुरा काम किया हो ...

हिंदुस्तान उन आतंकी भेडियो को पलेगा और पाकिस्तान आतंक के भेड़ियों की नस्ल को बढ़ाता रहेगा ।
 आतंकी आका पाकिस्तान के गरीबों को बंदूको की घड़ाइ से आतंकी बनाते है ... और भेज देते है भारत में ... मिशन पर ..... जवाबी करवाई में मारे जाते तो कोई गम नहीं ... जिन्दा पकड़े गए तो सोने पे सुहाग ... ज़िन्दगी भर मुफ़्त की रोटिया तोड़ेंगे ।

हिन्दुस्थान के क्रूर अपराधियों को भी फांसी होनी चाहिए ... ऐसे लोग जेल में रहकर भी अपनी गतिविधिया जारी रखते है ।।
लचीले कानून के साथ कुछ अतिकठोर कानून भी आवश्यक है ।
जय हिन्द 

मीडिया की दौड़ औरंगजेब रोड़ से कलाम मार्ग तक

औरंगजेब रोड को आदरणीय कलाम साहब का नाम देने पर कई चैनलों का रोना
सर्वे के अनुसार 87% लोगो ने इस फैसले को सही माना ... पर
जनता को आपत्ति नहीं पर मीडिया हर जगह नकारात्मकता फैला रहा है ।
मैंने कई पत्रकारों के विश्लेषण देखे maximum पत्रकार सरकारों के फैसले पर नकारात्मक प्रतिक्रिया फैलाते ...
इस देश के बद्दतर हालात में देश का चौथा स्तम्भ (झूठा) कहे जाने वाले मीडिया का बहुत बड़ा रोल है ..
इस तरह की ख़बरों पर फोकस करने की बजाय देश के असली हालातों से रूबरू करवाते रहे तो बहुत कुछ बदल सकता ।
कोई मीडिया चैनल गावों की स्पष्ट तस्वीर देश की जनता के सामने प्रस्तुत नहीं करते ।
मैं सभी मीडिया चैनल से कहूँगा
लगे हाथ देश की जनता से इस बाबत भी वोटिंग करवा लीजिये कि जनता का देश के चैनलों पर कितना "भरोसा" है , क्या वाकई में मीडिया चौथे स्तम्भ की भूमिका निभा रहा है (दलाली से फुरसत मिले तब न , )
मीडिया को जन सेवा का आधार माना जाता मगर मीडिया ने इसको धंधा बना दिया ,
करोड़ों की ठूस रहे ।
रहे कुछ (नगण्य) ईमानदार पत्रकार तो उनको धमकिया या हत्या तक हो जाती ...
जहाँ ऑफिस बनाते उसके आस पास की खबरों को ज्यादा तवज्जो देते है ...
हाँ प्रिंटिंग मीडिया कुछ कुछ मेहनत करता है गावों की नब्ज टटोलने की ...
प्रिंटिंग मीडिया के पत्रकार इतने हाई प्रोफाइल नहीं जितने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार है
(करोडो छापते है साहब ) ...
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को जब कोई एक खबर (मसाला खबर जिससे लोगो को उकसाया जा सके ..... लोगो को इंसाफ ,,,न्याय दिलाने के नाम पर)
उन मुद्दों को खिचता जायेंगे कई दिनों तक ...
TRD साहब TRP ...
मीडिया .... लोग क्या देखना चाहते है और मीडिया को वाकई में क्या दिखाना चाहिए ..... इससे उनको कोई मतलब नहीं .... सिर्फ .... फलाना चैनल ढीमके चैनल की खबर को फॉलो करके वही ढर्रे पर चलेगा और ढिमका चैनल भी वैसा ही ....
जय हो ....