Wednesday 19 October 2011

अगर आप सोचते हैं


अगर आप सोचते है कि आप हार गए है
तो आप हार गए
अगर आप सोचते कि आप में हौसला नहीं है
तो सचमुच नहीं है
अगर आप जितना चाहते है
मगर सोचते कि जीत नहीं सकते
तो निश्चित है कि आप नहीं जीतेंगे
अगर आप सोचते है कि हार जायेंगे
तो आप हार चुके है
क्यों कि हम दुनिया में देखते है कि
सफलता कि शुरुआत इन्सान कि इच्छा से होती है
यह सब हमारी सोच पर निर्भर करता है
अगर आप सोचते है कि आप पिछड़ गए
तो आप पिछड़ गए
तरक्की करने के लिए आपको अपनी सोच ऊँची करनी होगी
कोई भी सफलता प्राप्त करने से पहले
आपको अपने प्रति विश्वास लाना होगा
जीवन कि लड़ाईयां हमेशा
सिर्फ तेज और मजबूत लोग ही नहीं जीतते बल्कि
आज नहीं तो कल जीतता वही है
जिसे यकीं है कि वह जीतेगा

No comments:

Post a Comment